जुबिली न्यूज़ डेस्क
अमेरिका के जॉर्जिया में गोलीबारी की घटना सामने आ रही है। इस गोलीबारी में चार महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित तीन अलग अलग स्पा केन्द्रों में गोलीबारी की घटना घटित हुई है। इस बाट की पुष्टि अमेरिका पुलिस द्वारा कर दी गई है।
खबरों के अनुसार, अटलांटा पुलिस का कहना है कि उन्हें पिडमॉन्ट रोड पर गोल्ड मसाज स्पा में एक डकैती की खबर मिली थी। इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे तीन लोगों के शव मिले। अटलांटा के पुलिस प्रमुख रोडनी ब्रायंट का कहना है कि अभी टीम टीम जब गोल्ड मसाज स्पा में थी, तभी एक और कॉल आया।
इस कॉल के बाद खबर मिली कि एरोम थैरेपी स्पा में गोलीबारी हुई है और यहां भी एक शख्स की मौत हो गई है। इसके बाद एक और चेरोकी काउंटी मसाज पार्लर में भी गोलीबारी की घटना हुई हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अटलांटा पुलिस विभाग की और से जानकारी दी गई कि यहां तीन स्पा केंद्रों में गोलीबारी की गई है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े :कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं पर क्या बोले राहुल गांधी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में चार महिलाएं हैं, जो एशियाई मूल की दिखती हैं। फिलहाल पुलिस ने चेरोकी काउंटी मसाज पार्लर के पास संदिग्ध बंदूकधारी 21 साल के रॉबर्ट आरोन लॉन्ग को हिरासत में ले लिया है। और उससे पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक गोलीबारी किस वजह से हुई इस बात का पता नहीं चल सका है ।