जुबिली स्पेशल डेस्क
नाइजीरिया के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में मौजूद एक चर्च में रविवार को उस समय जान मचाना मुश्किल हो गया जब अज्ञात हमलावरों ने ताबतड़तोड़ गोलियां चला दी। इतना ही नहीं इस गोलीबारी में 50 लोगों की मौत की खबर है।
वहां की स्थानीय मीडिया ने इसको लेकर खबर दी है कि ओवो शहर के सेंट फ्रांसिस चर्च में कुछ हथियारबंद लोग घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान चर्च पर हमलावारों ने ब्लास्ट भी किया है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि लोग चर्च में पेंटेकोस्ट संडे का त्योहार मनाने के लिए जमा हुए थे।
लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और खुशी का माहौल था लेकिन इसके बाद पूरे चर्च में मातम छा गया क्योंकि अज्ञात हमलावरों ने ताबतड़तोड़ गोलियां चला दी।
न्यूज एजेंसी की माने तो टिमिलीन ने इस हमले में कम से कम पचास लोगों के मारे जाने की आशंका जतायी है। हालांकि नाइजीरियाई प्रशासन ने मृतकों की संख्या अभी कुछ नहीं बोला है। हालांकि स्थानीय मीडिया की माने तो मरने वालों की संख्या 50 से ज्यादा है। इस हमले को किसने किया इसको लेकर भी अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।