जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाइवे पर बीजेपी नेता के होटल पर कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री नीतीश मलिक के होटल पर कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग के दौरान वहा पर खाना खा रहे लोगो में दहशत फैल गई. फायरिंग करने वाले बदमाश धमकी देकर गए है कि जब नीतीश मलिक आए तो बता देना कि अगली गोली उसके माथे पर ही मारी जाएगी. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस घटना की जांच की बात कह रही है.
बदमाशों ने दी धमकी
बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि उसको बता देना, अगली बार उसके माथे में गोली मारूंगा. बदमाशों की धमकी वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हमलावर कौन थे उनकी अभी पहचान नहीं हो सकती है. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तारकियाजाएगा.
ये भी पढ़ें-इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को दी बड़ी राहत
जांच में जुटी पुलिस
वहीं एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाइवे पर बने एक होटल पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली थी. बदमाश स्कॉर्पियो से होटल पर पहुंचे थे. जिस होटल पर फायरिंग की गई वो बीजेपी नेता का है. घटना का वीडियो सामने आने पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.