लखनऊ। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर18 इंदिरा नगर में आयोजित बच्चों की वेब सीरीज फायरफलाईस “पार्थ और जुगनू” की स्क्रीनिंग आयोजित की गई।
यह फिल्म पारिवारिक संबंधों, दोस्ती तथा अच्छाई और बुराई के बीच अंतर को समझाने जैसे नैतिक मूल्यों को दर्शाती है। बच्चों ने इस वेब सीरीज का भरपूर आनंद भी लिया।
स्क्रीनिंग के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता एवं फिजिकल एजुकेशन के टीचर आदित्य सिंह, नेहा भट्ट , भारती मिश्रा, शिल्पा रॉय और तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
इस दौरान स्क्रीनिंग के बाद बच्चों से वेब सीरीज से संबंधित बच्चों से कई प्रश्न भी पूछे गए जिसका उत्तर देकर इनिश मल्होत्रा, निश्चय पांडेय, खुशी सिंह, शताक्षी अमित, सौरव , अनन्या यादव , जतिन राजपूत, सक्षम तथा हर्ष अस्थाना ने पुरस्कार जीते। पुरस्कार वितरण विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता द्वारा किया गया।