Monday - 28 October 2024 - 12:00 PM

सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन समेत 2 डब्बे जलकर हुए खाक

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के चलते यह हादसा हुआ। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्बे जलकर राख हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन जैसे ही दौराला स्टेशन पर पहुंची उसके इंजन में नीचे से तेज आग लग गई। इंजन से सटे डिब्बों में सवार यात्रियों को पैर के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलने लगी। यात्री शोर मचाते हुए नीचे उतरकर प्लेटफार्म पर दौड़ पड़े।

उन लोगों ने बाकी यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया।

उधर, देखते ही देखते इंजन में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग पीछे के डिब्बों में फैलने लगी।

जब तक रेलवे प्रशासन दमकल  गाड़ियां  मंगा पाता तब तक इंजन समेत दो डिब्बे आग की चपेट में आ चुके थे। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में दोनों डिब्बे जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें :  रूस में सैमसंग ने अपने फोन और चिप की बिक्री रोकी

यह भी पढ़ें :  अयोध्या : डीएम आवास के बोर्ड का रंग बदलने के मामले में हुई ये कार्रवाई

यह भी पढ़ें :  जर्मनी के बाद अब चीन अपने रक्षा बजट में करेगा बढ़ोतरी

वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों से आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी। इस बीच कुछ यात्रियों की मदद से ट्रेन के अन्य डिब्बों को काटकर अलग किया गया।

यात्रियों ने बताया कि देवबंद से ही उन्हें कुछ आवाज सुनाई दे रही थी। दुर्गंध भी महसूस हो रही थी, लेकिन तब किसी को इसकी वजह समझ नहीं आई। फिर अचानक सीट के नीचे से धुआं निकलना शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें : …तो चीन को पहले से पता था कि रूस यूक्रेन पर हमला करने वाला है?  

यह भी पढ़ें : नहीं रहे Shane Warne : उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी….

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने दिया ऑन एयर इस्तीफ़ा

यात्रियों का कहना है कि उन्होंने इंजन में मौजूद ड्राइवर तक धुआं निकलने की बात पहुंचाने के लिए काफी शोर मचाया लेकिन बात उन तक पहुंच नहीं सकी। मटौर गांव पहुंचते-पहुंचते धुआं काफी बढ़ गया। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। दौराला स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्री नीचे उतरकर चिल्लाते हुए दौड़ पड़े।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com