जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से दिल को दहला देने वाली खबर आई है. जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग जाने से दस कोविड मरीजों की झुलसकर मौत हो गई. जिस वक्त आईसीयू वार्ड में आग लगी तब वार्ड में 20 मरीजों का इलाज चल रहा था. जब तक मरीजों को शिफ्ट किया जाता तब तक दस मरीजों के बेड पूरी तरह से आग के घेरे में आ चुके थे.
जानकारी मिली है कि दमकल की गाड़ियों ने जब आग पर काबू पा लिया तब भी वार्ड से तेज़ी से धुंआ निकल रहा था. धुएं के बीच ही तमाम लोग वार्ड में घुसे और बेहोश पड़े लोगों को निकालकर बाहर लाये.
कोविड मरीजों का जिस आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था वहां की दीवारें और छत अब धुएं की वजह से पूरी तरह से काली पड़ चुकी है. वार्ड के अन्दर की हालत देखे जाने के लायक नहीं है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना को बहुत गंभीर बताते हुए आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस ह्रदयविदारक घटना से बहुत व्यथित हूँ. यह दुःख की घड़ी है. शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के शीध्र स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.
यह भी पढ़ें : अब आर्यन खान मामले की जांच नहीं कर सकेंगे समीर वानखेड़े
यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान से 30 लाख रुपये की लूट
यह भी पढ़ें : सिद्धू ने इस्तीफ़ा तो वापस ले लिया लेकिन अभी सब कुछ ठीक नहीं है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली