Friday - 2 August 2024 - 8:11 AM

CBI बिल्डिंग में लगी आग

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली स्थित सीबीआई की बिल्डिंग के बेसमेंट में भीषण आग लगने की खबर है। इस आग के चलते सभी अधिकारियों और स्टाफ को बाहर निकाल लिया गया है।

मौके पर दमकल विभाग की कई गाडिय़ा आग को बुझाने के लिए पहुंची हैं। फिलहाल बचाव का काम भी तेजी से चल रहा है।

दिल्ली के लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्पलेक्स में यह आग लगी है। जानकारी के अनुसार दमकल की 8 गाडिय़ां मौके पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी”

यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स

यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे बिल्डिंग के बेसमेंट से धुंआ निकलते देखा गया। इसके कुछ ही देर बाद अंदर से आग की लपटे निकलती देखी गईं।

एहतियात के तौर पर अंदर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत बिल्डिंग खाली करने के लिए कहा गया। अभी तक की  सूचना के अनुसार इस आग से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : पेंशन खाते में 52 करोड़ रुपए देखकर बुजुर्ग के उड़े होश, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों कौड़ियों के दाम में घर का सामान बेच रहे हैं अफगानी?

मालूम हो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो देश के सबसे टॉप केसों की जांच-पड़ताल करती है। सीबीआई का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। इस मुख्यालय में विभिन्न अहम केसों से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी रखे गये हैं।

अभी इससे पहले जुलाई के महीने में भी सीबीआई बिल्डिंग में आग लगी थी। उस समय यह कहा गया था कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल इस बार आग कैसे लगी अभी इसकी पड़ताल की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com