जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार देर रात चलती बस में अचानक से आग लग गई. इस हादसे में 17 मजदूर बाल-बाल बचे. जानकारी के मुताबिक, बस जयपुर से नेपाल जा रही थी, तभी रास्ते में यह घटना हो गई. जैसे ही बस से धुआं निकलने लगा सभी मजदूर समय रहते बस से बाहर कूद गए और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई.
घटना उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है.तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को बुझाने के कोशिश की. लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.
आग लगने की वजह आई सामने
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि राजस्थान की बस नबंर RJ 14 PE 0128 जयपुर से मजदूरों को लेकर नेपाल जा रही थी. रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भरतिया कोठी के पास चलती बस में आग लग गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी है.
ये भी पढ़ें-ये हैं मौत का VIDEO ! तेज धमाका और मौत ने दी करीब से दस्तक…बेसुध पड़े लोग
फिलहाल असल कारणों का पता लगाया जा रहा है. नेपाल के मजदूरों ने बताया कि जैसे ही बस से धुआं निकलना शुरू हुआ, वे लोग गाड़ी से कूद गए. देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई. पुलिस को और दमकल विभाग को सूचना दी गई. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-C.A.L ने किया विजेता टीम को सम्मानित, देखें किसको मिला Awards