जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को सुबह के वक्त आग लग गई. जिसके चलते ऑफिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था. डीएफएस के मुताबिक, गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया.
एसी यूनिट से शुरू हुई आग दस्तावेजों तक पहुंची
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की शुरुआत एसी की यूनिट से शुरू हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एसी, जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों के साथ-साथ पंखों में भी आग लग गई थी और ये क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ये आग जिस ऑफिस में लगी वो आईटी डिपार्टमेंट का ऑफिस बताया गया.
ये भी पढ़ें-क्या Lalu Yadav को किया गया ‘हाउस अरेस्ट’?
रिपोर्ट के मुताबिक, एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पहले आग एसी में लगी फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ गई. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इमारत में मौजूद नहीं थे, लेकिन वहां कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.