जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा के नूंह के पास KMP एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की देर रात को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।
दरअसल यहां पर एक बड़ा हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस में आग लग गई और इसका नतीजा यह हुआ की करीब 20 से ज्यादा लोग इस आग को चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक आठ लोग जिंदा जलकर मौत की नींद सो गए हैं और 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट माने तो ये हादसा करीब रात रात डेढ़ बजेकुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ।
बस में करीब करीब 60 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालुओं धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे लेकिन इस हदसे ने सभी को दुखी कर दिया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने इस आग को बुझाने की पूरी कोशिश की जब तक आग पर काबू किया जाता तब तक इसकी चपेट में कई लोग आ गए।
VIDEO | At least eight people were killed when the bus they were travelling in caught fire on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway near Nuh, #Haryana, late on Friday.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/xeE7XkhBGD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024