जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। औद्योगिक नगरी कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंधना इलाके में जीटी रोड के किनारे बनी कई हार्डवेयर दुकानों में भीषड़ आग लग गई। आग लगने से दुकानों का करोड़ों रुपये का माल स्वाहा हो गया।
स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी, लेकिन एक घंटे तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। जिसके बाद लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मिली सुचना के मुताबिक व्यापारियों ने खुद से आग बुझाने के लिए काफी जतन किये।
आग की विकरालता और धुएं को देखते हुए पुलिस ने जीटी रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया है। आस-पास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है, जिसकी वजह से सब दुकानें खाली करने में लगे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था, फायर पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हुए है।
कानपुर के प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल जेड स्क्वायर में कपड़े के शोरूम में आग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है दोपहर में जिस समय आग लगी उस समय मॉल में काफी भीड़ थी। अब लोगों को वहां सांस लेने में दिक्कत भीम हो रही है। कारोबारियों ने खुद ही आग बुझाने की कमान संभल ली है।