जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग सेक्टर-8 में लगी, जिस पर दमकल कर्मियों ने तुरंत काबू पा लिया। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास की भीड़ को हटा दिया, ताकि किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
महाकुंभ में यह आग की पांचवीं घटना है, जो 30 दिन के भीतर हुई है। आग श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविरों में लगी थी। दोनों शिविरों में दो-दो पंडाल जलकर राख हो गए हैं। इस घटना के बावजूद राहत कार्य जल्दी पूरा किया गया और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया- सेक्टर 8 के एक टेंट में छोटी आग लगी थी। तत्काल उस पर काबू पा लिया गया। किसी तरह की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने कहा “महाकुंभ” कोई शब्द नहीं है, ये सिर्फ लोगों को गुमराह किया गया
महाकुंभ में 15 फरवरी को आग लगी थी। घटना सेक्टर 18 और 19 की थी। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। पंडाल और अंदर रखे अलमारी के सामान जल गए। नोटों से भरा बैग निकालने वाले एक बाबा ने बताया- नोटों के 3 बैग थे। इसमें 2 बैग मिले नहीं हैं, जिनके जलने की आशंका है।