Saturday - 26 October 2024 - 3:08 PM

सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

जुबिली न्यूज डेस्क

गुजरात के सूरत में सोमवार सुबह बड़ी घटना हुई। आज सुबह-सुबह सूरत के कडोदरा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में आग लग गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई।

प्रशासन का दावा है कि 125 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मौके पर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार सूरत के कडोदरा इलाके के वरेली स्थित एक पैकेजिंग यूनिट में मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख मजदूर भयभीत हो गए।

यह भी पढ़ें : सत्ता में वापसी के लिए सीएम योगी ने बनाया ये प्लान

यह भी पढ़ें : रुलाएगी महंगाई : प्याज के बाद अब टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट 

कुछ मजदूर इस कदर डरे कि अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है।

आग लगने की सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने हाइड्रोलिके लिफ्ट से नीचे उतारा। बताया जाता है कि सौ से अधिक लोगों को पैकेजिंग यूनिट से रेस्क्यू किया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू करने की कोशिश में जुटे हैं।

वहीं सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें :  जातिगत टिप्पणी के लिए युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर छूटे

यह भी पढ़ें : आज से चढ़ेगा T20 World Cup का बुखार, देखें पूरा शेड्यूल

एसडीएम ने कहा कि मौके पर आग बुझाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग से 125 लोगों को रेस्क्यू भी किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com