जुबिली न्यूज डेस्क
मध्य प्रदेश के इंदौर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। एक दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोगों की जलकर मौत हो गई।
इमारत में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। यह घटना इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुई। इस हादसे में नौ लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें : VIDEO: लड़की ने की हिंदू युवक से शादी तो परिजनों ने बीच सड़क पर लड़के को बेरहमी से मारा डाला
यह भी पढ़ें : मंडप में जयमाल के वक्त दुल्हन ने किया शादी से इनकार क्योंकि…
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने BJP नेता बग्गा को क्यों गिरफ्तार किया?
जानकारी के अनुसार, जिस घर में यह हादसा हुआ वह अंसार पटेल नाम के शख़्स का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा सुबह चार से पांच बजे के बीच हुआ ।
पड़ोसियों के मुताबिक, यदि फायर बिग्रेड की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आस-पास के लोगों ने अपने घरों ये पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
मौके पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं। वहीं इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है।
इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2022
यह भी पढ़ें : शिवपाल को लेकर अखिलेश का बदला सुर, दी ये सलाह
यह भी पढ़ें : शाबाश अंकिता : तुमने कर दिखाया, सब्जी के ठेले से सिविल जज तक का सफर
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें