Tuesday - 29 October 2024 - 7:34 PM

‘मक्खना’ को लेकर हनी सिंह फंसे

न्यूज डेस्क

म्यूजिक इंडस्ट्री में लंबे अर्से तक गायब रहने के बाद हनी सिंह ने अपने नए एलबम ‘मक्खना’ के साथ इंडस्ट्री में दोबारा एंट्री की थी। लेकिन, महिलाओं के लिए आपत्तिजनक व भद्दे शब्‍दावली के कारण यह गाना विवादों में घिर गया है। उनके खिलाफ गानों में अश्लील शब्दों को इस्तेमाल करने को लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।

इसको लेकर पंजाब पुलिस से राज्य महिला आयोग ने शिकायत की थी। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी द्वारा की गई शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए मोहाली के एसएसपी को हनी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।

जानकारी के अनुसार, हन‌ी सिंह का एक नया गीत मखना हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसकी शब्दावली बेहद आपत्तिजनक है और यह महिलाओं का अपमान करती है। गीत में हनी सिंह ने ‘मै हूं वुमेनाइजर’ जैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं। इस संबंध में राज्य महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए डीजीपी पंजाब पुलिस को हनी सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा था।

राज्य महिला आयोग की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हनी सिंह और भूषण कुमार के खिलाफ पंजाब के मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पर सेक्शन 294 (गीतों के माध्यम से अश्लीलता फैलाना) और 506 (धमकाना) सहित कुछ अन्य धाराओं में ये मुकदमा दर्ज हुआ है।

बता दें कि यू-ट्यूब पर 200 मिलियन बार देखे जा चुके इस गाने पर सवाल उठने और पंजाब महिला आयोग के कदम से रैपर हनी सिंह को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी है। आयोग के दोनों सिंगर हनी सिंह व नेहा कक्‍कड़ और म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ महिला आयोग एक्ट 2001 के तहत मामला दर्ज करके 12 जुलाई 2019 तक जवाब मांगा है।

ये भी पढ़े : वीएचपी करेगी दुर्गा मंदिर में प्रतिमाओं की पुनर्स्थापना

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com