Monday - 28 October 2024 - 11:44 PM

रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ FIR दर्ज

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं भोजपुरी अभिनेता पर आरोप लगाने वाली महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भोजपुरी अभिनेता की पत्नी प्रीति शुक्ला ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया है। उन्होंने आरोपी महिला पर ब्लैकमेल करने और उनके पति की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, रवि किशन की पत्नी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति रवि किशन शुक्ल लोकसभा चुनाव 2024 में गोरखपुर से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई निवासी एक महिला जो अपना नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर बताते हुए धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है।

20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की माँग

धमकी देते हुए यह भी कहा कि आपको पहले भी बताया गया था, आपसे कहा गया था लेकिन आप हमारी बात नहीं माने, यदि हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पति को मेरे साथ बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धुमिल कर दूंगी और साथ में यह भी कहा कि जानते हो मैं और मेरे साथियों के अंडरवर्ल्ड माफिया से हमारे संबंध हैं, आप परिवार सहित जान से मारे जाओगे और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की माँग की।

रवि किशन की पत्नी ने कहा कि उक्त महिला ने ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की घटना की मुंबई में भी शिकायत की थी, परंतु महिला इस पर भी नहीं मानी और 15 अप्रैल 2024 को लखनऊ में आकर उनके पति पर मनगढंत आरोप लगाते हुए प्रेस कन्फ्रेंस की। वह और उसके पति इस महिला और इसके साथियों से बहुत भयभीत है। उक्त अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर के बारे में जब मैने जानकारी की तो पता चला कि यह लगभग 35 साल से शादी शुदा है और इसका पति राजेश सोनी उम्र लगभग 58 वर्ष, बेटी सालशीनोवा सोनी उम्र लगभग 27 वर्ष उसका एक बेटा भी है।

जिसका नाम सौनक सोनी उम्र 25 वर्ष है। इस महिला व इसका पूरा परिवार आपराधिक षड़यंत्र में शामिल है तथा प्रार्थीनी के पति को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रूपये रंगदारी देने व जाने से मारने की धमकी एवं छवि धुमिल करने के आपराधिक षडयंत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय तथा न्यूज टाईम नेशन के पत्रकार खुर्शीद खान राजू भी सम्मिलित है।

ये भी पढ़ें-RJD कार्यालय में छापेमारी, प्रचार सामग्री बरामद, इतने रुपये नकद मिले

अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर अपने पति व उपरोक्त परिजनों के साथ उपरोक्त विवेक कुमार पाण्डेय व खुर्शीद खान राजू एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र कर मेरे पति को बलात्कार के मुकदमे में झूठा फंसाने व कभी भी मेरे साथ व मेरे पति और मेरे परिवार को जान से मारने, बदनाम कर छवि धुमिल करने, चुनाव को प्रभावित करने और ऐसी कोई भी गम्भीर आपराधिक घटना कारित कर सकती है। रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com