जुबिली न्यूज डेस्क
अलवर. बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है। ऐसे में उनके एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. जिसके बाद आहूजा के खिलाफ धार्मिक भावनायें भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. आहूजा ने हाल ही में अलवर में मॉब लिंचिंग में मारे गये चिरंजीलाल के घर पर विवादित बयान दिया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. उसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आहूजा के खिलाफ पुलिस ने अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
आहुजा के खिलाफ मामला दर्ज
बता दे कि पुलिस ने यह कार्रवाई ज्ञानदेव आहूजा के बयान वाला वीडियो के वायरल होने के बाद की है. वहीं आहूजा ने इस मामले में सफाई देते हुये कहा कि मैं सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं ना ही मुसलमानों के खिलाफ हूं. बकौल आहूजा मैं तो हूं अपराध के खिलाफ हूं. ज्ञानदेव आहूजा ने यह कोई पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. वे इससे पहले भी विवादित बयानों पर कई बार घिर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-CAL ने जारी की अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें यहां
मॉब लिंचिंग और गौतस्करी में घिर
बता दे कि ज्ञानदेव आहूजा की छवि कट्टर हिन्दूवादी नेता की है. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. अलवर जिले में पूर्व में भी कई लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हो चुके हैं. मॉब लिंचिंग और गौतस्करी के लिये अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है. पहले यहां कई बार गोतस्करी के चक्कर में मॉब लिंचिंग के केस हुये हैं. उन मामलों में भी आहूजा कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें-महिला ने गार्ड को दी गंदी-गंदी गालियां, कहा- ‘संभाल लो इन बिहारियों को’