अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला की एफआईआर दर्ज की गई है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुणे के विश्रामबाग पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाले धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। विश्रामबाग पुलिस थाना से संबंधी एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुदरतकर के खिलाफ आईटी अधिनियम एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले में जांच जारी है।
https://www.instagram.com/p/Bx1ZmuzBAxW/?utm_source=ig_embed
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का हाथ थाम नॉर्थ मुबई सीट पर उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी के गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने चार लाख 65 हजार वोटों से उर्मिला मातोंडकर को हरा दिया।
WC 2019: टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी
हार के बाद भी उर्मिला मातोंडकर अपने मतदाताओं और सपोर्टरों का खास अंदाज में शुक्रिया अदा किया। उन्होंन एक वीडियो जारी कर कहा कि हार और जीत एक अलग मसला है। वो राजनीति में सत्ता के लालच नहीं बल्कि लोगों की सेवा करने की मंशा से आई हैं।