Saturday - 2 November 2024 - 3:22 PM

सपा के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ गाजियाबाद में FIR दर्ज, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से किए गए एक ट्वीट पर गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, इस ट्वीट में पुलिस ट्रांसफर में जाति को लेकर सवाल उठाया गया था. सपा की मीडिया सेल की तरफ से ट्वीट किया गया था कि गाजियाबाद में 6 कोतवाली प्रभारियों के तबादले हुए है.

इंदिरापुरम, साहिबाबाद, नंदग्राम, लिंक रोड, महिला थाना सहित मधुबन बापूधाम के कोतवाल बदले गए. सबका साथ, लेकिन एक जाति पर विश्वास? सिर्फ एक जाति का विकास? वोट के वक्त सब हिंदू? मलाई बंटते वक्त सिर्फ योगी जी के स्वजातीय ठाकुर?

ये भी पढ़ें-सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के CM, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद का ऑफर!

इसके साथ ही एक लिस्ट भी लगी हुई है. इसमें लिखा है कि निरीक्षक योगेंद्र सिंह को वाचक पुलिस आयुक्त से प्रभारी निरीक्षक थाना इंदिरापुरम में, निरीक्षक मुनेंद्र सिंह प्रभारी चुनाव सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद, निरीक्षक सचिन मलिक को प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना नंदग्राम, निरीक्षक सत्यवीर सिंह स्वाट टीम को प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापूधाम में पदस्थ किया गया है.

ये भी पढ़ें-बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, लिखा- 420; वजह कर देगा हैरान

गाजियाबाद कमिश्नरेट ने दी यह सफाई  

मामले में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की तरफ से प्रेस नोट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 16 मई को थाना साहिबाबाद में जवाहर पार्क शहीद नगर थाना साहिबाबाद जनपद के रहने वाले संदीप पाल ने तहरीर दी है. इसमें कहा गया है कि जनपद गाजियाबाद में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुछ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतररण किए गए थे.

बताते चलें कि 15 मई को कमिश्नरेट गाजियाबाद के तहत कुल 6 थाना प्रभारियों के तबादले किए गए थे. इसमें 02 थाना प्रभारी सामान्य जाति से तथा 4 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com