अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म बाला की शूटिंग कानपूर में कर रहे है. इसी बीच आयुष्मान खुराना और मेकर्स पर फिल्म की कहानी चोरी का आरोप लगाया गया है। अब इस मामले में मेकर्स समेत आयुष्मान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
फिल्म बाला में एक बाल झगड़े गंजे युवा का किरदार निभाने को लेकर आयुष्मान खुराना ने बेहद उत्साहित थे, इसी बीच कहानीकार कमल चंद्रा ने सीधे सीधे आयुष्मान खुराना पर अपनी कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए अब उनके खिलाफ मुम्बई के पास स्थित काशी मीरा पुलिस स्टेशन में 29 मई को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
फिल्म विग के राइटर कमल चंद्रा ने उन पर आईपीसी और आईपीआर की धाराओं के तहत चीटिंग और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट तोड़ने की कंप्लेन फाइल की है। इस मामले में उन पर अगर आरोप साबित हुए तो फ्रॉड केस और सेक्शन 420 के तहत सजा हो सकती है।
इस मामले में ऑलरेडी पिछले कई महीनों से मामला मुंबई हाई कोर्ट में चल रहा है। कमल चंद्रा ने कोर्ट में दरख्वास्त की है कि बाला की शूटिंग पर अविलंब रोक लगाई जाए। कोर्ट में अब 10 जून को अगली सुनवाई होगी।
इस नए घटनाक्रम पर आयुष्मान की लीगल टीम का कहना है कि चूकिं मामला कोर्ट में है और सुनवाई की तारीख 10 जून है इस लिए हम आगे कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। हमारी पटकथा मल है और हम मामला सामने आने पर अदालत को यह दिखाएंगे।
केरल में बच्चों का यौन शोषण करने वाला आरोपी मदरसा टीचर गिरफ्तार
कमल कहते हैं, ‘हमें भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। अब हम क्रिमिनल केस के तहत पुलिस की मदद भी लेंगे। साथ ही जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं जिसमें हम मीडिया के सामने मेकर्स को एक्सपोज करेंगे। हमारे पास पुख्ता सबूत हैं।’