प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री बिस्वेंदर सिंह और रमेश मीना को बर्खास्त करने का एलान करने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा ने लखनऊ के आशियाना थाने पर एफआईआर लिखाने के लिए तहरीर दी है. प्रताप चन्द्रा ने अपनी तहरीर में कहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों की नियुक्ति और बर्खास्तगी का अधिकार सिर्फ राज्यपाल के पास होता है. मुख्यमंत्री सिर्फ इसका अनुमोदन कर सकते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है.
यह भी पढ़ें : गहलोत से नहीं तो फिर किससे नाराज हैं सचिन ?
यह भी पढ़ें : आखिर कैसे गहलोत अपना किला बचाने में कामयाब हुए?
यह भी पढ़ें : राहुल ने इशारों-इशारों में पायलट को दिया ये संदेश
यह भी पढ़ें : सिंधिया और पायलट के बाद किसका नंबर ?
प्रताप चन्द्रा ने कहा है कि रणदीप सुरजेवाला ने 24 अकबर रोड नई दिल्ली से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और दो मंत्रियों को पद मुक्त करने का एलान कर राजभवन की स्वीकृति से पहले ही राज्यपाल के अधिकार का अतिक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 164 में स्पष्ट है कि मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल करते हैं. बर्खास्तगी का अधिकार भी राज्यपाल को ही है. यह राज्यपाल की पॉवर एक्सरसाइज़ करने जैसा है. यह बर्खास्त मंत्रियों के समर्थकों को उग्र करने का कुत्सित प्रयास है जो संगीन अपराध है.