जुबिली न्यूज डेस्क
बीजेपी विधायक और कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रहे रमेश जारकीहोली और दो अन्य पर कर्नाटक राज्य सहकारी एपेक्स बैंक लिमिटेड से 439 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। बैंक और उसके समूह के अन्य बैंक से लिए गए लोन की शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में जारकीहोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दे कि एफआईआर के अनुसार, बैंक के महाप्रबंधक ने ‘सौभाग्य लक्ष्मी शुगर्स लिमिटेड’ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रमेश जारकीहोली और इसके दो निदेशक वसंत वी पाटिल और शंकर ए पावड़े पर आरोप लगाया।
शिकायत में कहा गया है कि विधायक समेत तीनों लोगों ने 12 जुलाई 2013 से 31 मार्च, 2017 तक कंपनी की स्थापना और विस्तार के लिए कर्नाटक सहकारी एपेक्स बैंक और उसके समूह के अन्य बैंकों से 232.88 करोड़ रुपये का लोन लिया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि 31 अगस्त 2023 तक आरोपी पर 439.07 करोड़ रुपये का बकाया था।
लोन नहीं चुकाने का आरोप
उन्होंने कहा कि एक शर्त यह भी थी कि जब तक लोन नहीं चुक जाता, तब तक कंपनी प्रबंध निदेशक और निदेशकों को नहीं बदलेगी। शिकायत में कहा गया है कि इस शर्त के बावजूद आरोपी ने बैंक को बताए बिना और धोखा देने के इरादे से अज्ञात व्यक्तियों को नियुक्त किया। बैंक ने विश्वेश्वरपुरम पुलिस थाने ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।