जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। फिनलैंड की प्रधान मंत्री सना मरीन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरसअल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीे से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर हर कोई हैरान क्योंकि वो एक प्रधान मंत्री है और इस तरह की हरकत कर रही है। अब सवाल ये हैं कि आखिर उनका कौन सा वीडियो वायरल हो गया है जिसको लेकर बवाल मच गया है।
इस वीडियो के आने के बाद विपक्षी दलों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में वह शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सना मरीन ने दोस्तों के साथ ड्रग्स का सेवन किया। इसके बाद उनके इस्तीफा की मांग भी तेज हो गई है।
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। पीएम सना मरीन शराब पीते और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं।
कुछ इस घटना को सामान्य बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सना मरीन फिनलैंड के पीएम बनने पर सवाल उठाया जा रहा है। फिनलैंड के स्पोर्ट्स टॉक शो होस्ट अलेक्सी वलावुरी ने उन्हें देश का सबसे अक्षम प्रधान मंत्री करार दिया। ट्वीट किया, कृपया अपना लेदर जैकेट लें और इस्तीफा दें।
A viral video shows Finnish PM #SanaMarin celebrating an evening with her friends.
It is noteworthy that the 36-year-old Marin, considered the youngest PM in #Finland’s history, was previously criticised for spending a lot of her time at parties, festivals and nightclubs pic.twitter.com/9zQ3nJvMgj
— خالد اسكيف (@khalediskef) August 18, 2022
फिनलैंड के प्रतिष्ठित अखबार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वीडियो में मरीन को दोस्तों के साथ नृत्य करते और फिनिश रैपर पेट्री न्यगर्ड और पॉप गायक एंट्टी तुइस्कु के गीतों के साथ गाते हुए देखा जा रहा है। इसे पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपलोड किया गया था।कुल मिलाकर लोग हैरान कैसे एक पीएम इस तरह की हरकत कर सकता है।