जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. एलपीजी सिलेंडरों पर सरकार जो सब्सिडी देती है वह आपके खाते में जमा हो जाती है. घरेलू इस्तेमाल के लिए मिलने वाले सिलेंडरों में साल में 12 सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी देती है.
अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि आपके खाते में सिलेंडर की सब्सिडी जमा हो रही है या नहीं तो अपने मोबाइल फोन के ज़रिये ही यह जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी के पैसे आ रहे हैं या नहीं और अगर आ रहे हैं तो कितने पैसे आ रहे हैं.
आप अगर घर बैठे यह जानना चाहते हैं कि आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं तो अपने मोबाइल फोन से Mylpg.in पर जाएं. यहां आपको एचपी, इंडेन और भारत के टैब दिखेंगे. यहां अपनी कम्पनी वाले टैब पर क्लिक करें.
अपनी कम्पनी के टैब पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलकर सामने आएगा, उस पर अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर भी दर्ज करें. इसके बाद आपसे कैप्चा कोड भरने को कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें : नौकरशाहों और राजनेताओं ने मिलकर हड़प ली 25 हज़ार करोड़ की ज़मीन
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल गिरा, 14 मजदूर घायल
यह भी पढ़ें : श्राद्ध वाले दिन मुर्दा घर लौटा वो भी खुद चलकर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
कैप्चा कोड भरने के बाद प्रोसेस का बटन दबाना होगा. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपकी एलपीजी आईडी नज़र आयेगी. यहीं पर आपको आपके खाते का विवरण दिखेगा जिसमें आपको पता चलेगा कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं, आ रही है तो कितनी आ रही है.