Wednesday - 30 October 2024 - 2:17 PM

घर बैठे पता करिए आपके पीएफ खाते में है कितनी रकम

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. नौकरी सरकारी हो या कार्पोरेट की पीएफ सबका कटता है. पीएफ वह निश्चित राशि होती है जो हर नौकरी पेशा आदमी की सैलरी से हर महीने काटी जाती है फिर उतनी ही रकम सरकार या फिर वह कम्पनी मिलाती है और उसे पीएफ खाते में जमा कर देती है. यह रकम नौकरी पेशा व्यक्ति के रिटायरमेंट के बाद या फिर आड़े वक्त में काम आती है. लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि अधिकाँश नौकरी करने वालों को अपने पीएफ खाते की जानकारी ही नहीं होती. बहुत सी नौकरियों में पैसा कटता तो हर महीने है लेकिन वह खाते में जमा ही नहीं किया जाता. जब तक यह जानकारी हो पाती है तब तक नौकरी करने वाला धोखाधड़ी का शिकार हो चुका होता है.

आज हम आपको पीएफ खाते के बारे में वह जानकारी दे रहे हैं जो आपको घर बैठे ही यह पता करने में मदद करेगी कि आपकी सैलरी से कटने वाली राशि आपके खाते में जा रही है या नहीं. आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में अभी कितनी राशि है. आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन से एक मिस्ड काल करनी है बस.

पीएफ खाते में कितना पैसा है इसकी जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से 011-22901406 नम्बर पर मिस्ड काल देनी होगी. मिस्ड काल के कुछ ही देर के बाद आपके खाते में बैलेंस की पूरी डीटेल मैसेज की शक्ल में आपके मोबाइल पर आ जायेगी.

पीएफ खाते की डीटेल जानने के लिए ईपीएफओ की अधिकृत वेबसाईट के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप epfindia gov.in पर जाकर अपना यूएएन नम्बर डालकर भी पीएफ खाते में मौजूद रकम की जानकारी हासिल हो जाती है.

यह भी पढ़ें : गर्मी के इस तांडव से कैसे बचेंगी आँखें

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com