Monday - 28 October 2024 - 6:28 AM

आर्थिक मदद करना छोटे को पड़ा भारी, नाराज पत्नी ने लिया ये फैसला

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में पति द्वारा अपने भाई को आर्थिक मदद दिए जाने से नाराज एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उप अधीक्षक आरपी राय ने बताया कि महेवा गांव में किसान संजय अहिरवार की पत्नी सोमवती (26) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़े: दुनिया का इंतज़ार खत्म, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से उठा पर्दा

ये भी पढ़े: इन शहरों में बढ़ेंगे कोरोना बेड, वैक्सीन के लिये कोल्ड चेन तैयार करने के निर्देश

संजय के मुताबिक उसने दो माह पहले अपने बड़े भाई को मकान बनवाने के लिए 20 हजार रुपये दिए थे जिससे नाराज होकर सोमवती अपने मायके चली गई थी।

वह उसे एक माह पहले ही वापस लेकर आया था। कल रात उसी मामले में उसकी पत्नी से कहासुनी हुई। जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सोमवती का फांसी पर लटका शव बरामद किया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके पक्ष मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के वर्मा गांव भेज उसके माता-पिता को बुलाया है।

ये भी पढ़े: तो तेलंगाना में टीआरएस का एकमात्र विकल्प बीजेपी ही है!

ये भी पढ़े: Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com