न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की अहम बैठक से पहले जीएसटी दरों को लेकर मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि यह केवल अफवाहें हैं और जीएसटी रेट में बढ़ोतरी को लेकर उन्हें या वित्त मंत्रालय की टीम को कोई जानकारी नहीं है।
कई रिपोर्ट में 5 फीसदी वाले स्लैब को बढ़ाकर 8 फीसदी और 12 फीसदी वाले स्लैब को बढ़ाकर 15 फीसदी करने का दावा किया जा रहा था।
ये भी पढ़े: अवैध संबंध में बाधक बने पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे खुली पोल
ये भी पढ़े: सफाई के लिए 100 रुपया कम दिया तो पीट पीटकर कर दी किरायेदार की हत्या
अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और भारत को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी रेट में बढ़ोतरी को लेकर चारों और चर्चा चल रही है। यहां तक इसको लेकर वित्त मंत्रालय में भी तरह- तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
ये भी पढ़े: जाना था ससुराल पहुंच गई अस्पताल, नई नवेली दुल्हन को रास्ते में होने लगी…
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त मंत्रालय जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है। इससे पहले मीडिया में रिपोर्ट आ रही थीं कि अप्रत्यक्ष कर वसूली में आई गिरावट के कारण हुए नुकसान की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार जीएसटी के 5, 12, 18 और 28 फीसदी के स्लैब में बढ़ोतरी कर सकती है।