Tuesday - 29 October 2024 - 7:04 AM

वित्त मंत्री ने SBI को लगाई फटकार, कहा- ‘बेरहम’ और ‘अयोग्य’ है बैंक

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी स्वामित्व वाले सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को कड़ी फटकार लगाई है। वित्त मंत्री ने एसबीआई को ‘अयोग्य’ और ‘हृदयहीन बैंक’ तक कह दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप से यह खुलासा हुआ है। वित्त मंत्री ने फरवरी में असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित एक संपर्क कार्यक्रम के दौरान एसबीआई के चेयरमैन को फटकार लगाई।

ये भी पढ़े: सैनिटाइजर नहीं साबुन से भी हो जाएगा कोरोना का खात्मा

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कॉनफेडरेशन ने भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को वित्त मंत्री द्वारा कथित रूप से फटकार लगाए जाने की ओलाचना की है। एसोसिएशन का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप से यह खुलासा हुआ है।

संगठन ने कहा वित्त मंत्री ने रजनीश कुमार (एसबीआई के चेयरमैन) की तीखी आलोचना की और उन पर आरोप लगाया कि वह कर्ज देने में, विशेष रूप से असम के चाय बगान कामगारों को लोन देने में, असफल रहे हैं।

एआईबीओसी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि 27 फरवरी, 2020 को गुवाहाटी में आयोजित एसबीआई वित्तीय समावेशन संपर्क कार्यक्रम में असम के वित्त मंत्री और डीएफएस के अन्य अधिकारियों तथा अन्य बैंकों के प्रमुखों की उपस्थिति में वित्त मंत्री ने एसबीआई और उसके चेयरमैन रजनीश कुमार की काफी आलोचना की।

ये भी पढ़े: …तो यूपी में कोरोना वायरस जेल भी पहुंचा सकता है

एआईबीओसी बैंक अधिकारियों का बड़ा संगठन है और इसकी सदस्य संख्या करीब तीन लाख 20 हजार की है। संगठन का दावा है कि वित्त मंत्री ने एसबीआई को ‘हृदयहीन बैंक’ बताया और देश के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख का अपमान किया।

शीर्ष अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए

एआईबीओसी ने कहा, इसके अलावा सबसे दुखद बात यह है कि किसी ने पूरी घटना को रिकॉर्ड किया और सुनिश्चित किया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो। संगठन ने कहा, हमारा विचार है कि जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।

उसने कहा हम मांग करते हैं कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा कार्यक्रम के दौरान रिकॉडिंग किए जाने और सोशल मीडिया का दुरुपयोग किए जाने के मामले की जांच होनी चाहिए। वित्त मंत्री ने एसबीआई को इसलिए आड़े हाथ लिया क्योंकि असम में चाय बगान के श्रमिकों के करीब 2.5 लाख बैंक खाते फंक्शन में नहीं थे।

ये भी पढ़े: बचना है कोरोना से तो अपनाएं ये तरीके

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com