न्यूज़ डेस्क
अहमदाबाद। सोने की कीमतों के रिकार्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पीली धातु के आयात शुल्क में कटौती की संभावना से साफ तौर पर इन्कार किया।
सीतारमण ने कहा कि मूल्य संवर्धन करते हुए निर्यात के लिए आभूषण तैयार करने के लिए आयातित सोने पर अब भी कोई सीमा शुल्क नहीं है पर सामान्य स्वर्ण आयात पर ऐसा है। सोना एक ऐसा उत्पाद है जो हमारे देश में नहीं होता जैसे कि कच्चा तेल अथवा कुछ इलेक्ट्रानिक्स सामग्रियां।
“भारत में जो एक भी सोना हम खरीदते हैं वह सब आयातित होता है क्योंकि यह यहां उपलब्ध नहीं है। इसके आयात के लिए बहुत बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भी खर्च होती है। इसके बावजूद क्या आप चाहते हैं कि सोने के आयात पर सब्सिडी दी जाये।”
ज्ञातव्य है कि हाल में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है और यह 38 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम की रिकार्ड कीमत पर बना हुआ है। सोने के आयात शुल्क में कमी के लिए व्यापारियों ने सरकार से गुहार भी लगायी थी।
वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए एक योजना तैयार की है इसमें जीएसटी के पूर्व के समय के करों के मुद्दों का भी समावेश किया गया है। वह विभिन्न क्षेत्रों को आर्थिक पैकेज दिये जाने के बारे में अभी कोई बात नहीं कर सकतीं।
उन्होंने कहा कि हाल में बैंकिंग, उद्योग, एमएसएमई, वित्त और ऑटो क्षेत्र के समूहों से उन्होंने विस्तृत बातचीत कर उनके मुद्दों को समझा है और इस पर प्रधानमंत्री से भी बात हुई है। इस पर विस्तृत विश्लेषण के बाद ही कोई बात की जायेगी। अभी पैकेज के बारे में जो बातें की जा रही हैं वह उनकी बातें नहीं हैं।