जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कुश्ती के दिग्गज पहलवान लगातार दूसरे दिन जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्श कर रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने बुधवार को नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इतना ही नहीं इन शीर्ष पहलवानों ने बुधवार को बृजभूषण सिंह पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी लगातार महासंघ अध्यक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर खेल मंत्रालय भी काफी एक्टिव हो गया और उसने भी कहा है कि जल्द इस पर एक्शन लिया जायेगा।
पहलवानों के धरने पर खेल मंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है और पहली बार मीडिया के सामने आकर कहा है कि वो इस मामले में आज ही रात को खिलाडय़िों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनेंगे। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे वह खिलाड़ियों से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात कर सकते हैं।
अनुराग ठाकुर ने मामले पर बोलते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जो आरोप लगाए हैं, वो काफी गंभीर हैं. मैं चंडीगढ़ से वापिस दिल्ली जा रहा हूं और खिलाड़ियों से मुलाकात करूंगा।उनकी बात सुनूंगा।
खिलाडय़िों और खेल के हित में जो भी कदम उठाना होगा, उठाएंगे। खेल मंत्रालय ने आरोपों पर संज्ञान लेते हुए खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। आगामी कैंपों को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।