जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेल रही है लेकिन उससे पहले एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का आखिरकार विकेट गिर गया है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है जिसको स्वीकार कर लिया गया है।
शुक्रवार (17 फरवरी) को यह जानकारी आई कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
इस वायरल वीडियो में चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट की पोल खोलते हुए नजर आ रहे थे। कथित स्टिंग में चेतन शर्मा ये बोलते नजर आ रहे हैं कियह इंजेक्शन डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़ी जाती है।
उन्होंने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं। 80 प्रतिशत फिट होने पर भी 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं। ये पेन किलर नहीं हैं।
इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है। ये स्टिंग जी पर किया गया था। इसके बाद से उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई थी।
चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर। उन्होंने आगे दावा किया ये खिलाडिय़ों को भी पता है कि कौन सा इंजेक्शन डोपिंग टेस्ट में पकड़ा जाएगा और कौन सा नहीं।
उनके अनुसार जब कोई खिलाड़ी फिट नहीं होता है तो वो पेन किलर का इंजेक्शन नहीं लेते। इसके लिए डॉक्टर का पर्चा होना जरूरी होता है। डोपिंग का खतरा रहता है। इस वजह से वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं, जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है। चेतन शर्मा ने कहा कि ये तो ऐसे बदमाश हैं कि चुपचाप कोने में जा कर इंजेक्शन लेकर कहेंगे हम तो फिट हैं सर।
जी न्यूज़ पर चेतन शर्मा ने कहा, ‘देखो वो क्या होता है कि पब्लिक के लिए जैसे सेलेक्टर्स होते हैं. सेलेक्टर्स बहुत मेन रोल प्ले करते हैं।
उनके मुताबिक खिलाडिय़ों को अपनी टीम में जगह को लेकर डर रहता है। इस वजह से वो इस तरह इंजेक्शन का सहारा लेकर अपने आपको फिट घोषित करते हैं।आखिरकार आज उन्होंने इस्तीफा दे दिया।