जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला दाऊद इब्राहिम आखिर कहां छिपा है. ये सवाल अक्सर उठते रहते हैं. आखिरकार अब एनसीबी की पूछताछ में उसके भाई ने ही बताया है कि दाऊद है कहां और वह किस तरह अपना काला कारोबार चला रहा है.
यहां छुपा है दाऊद
दाऊद के भाई इकबाल को जून 2021 में मुंबई एनसीबी ने ड्रग केस में गिरफ्तार किया था. इकबाल को एनसीबी ने जेल में रिमांड पर लेकर पूछताछ की. उसने खुलासा किया की दाऊद, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम पाकिस्तान में ही हैं. इकबाल ने मुंबई बम धमाके के आरोपी जावेद चिकना के बारे में भी बड़ा खुलासा किया. उसने बताया की जावेद पाकिस्तान में ड्रग का काम करता है.
इससे पहले 23 मई को दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में कई खुलासे किए थे. उसने कहा था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में ही है. वह उसके पैदा होने से पहले ही 1986 के बाद भारत छोड़ चुका था. अलीशाह पारकर ने अपने बयान में कहा था कि ‘दाऊद इब्राहिम मेरे मामा हैं और 1986 तक डंबरवाला भवन की चौथी मंजिल पर रहते थे.
ये भी पढ़ें-Video: अवॉर्ड शो में बॉयफ्रेंड जींस पहनकर पहुंच गईं दीपिका, फिर जो…
हाल ही में 4 अगस्त को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दाऊद इब्राहिम के करीबी को गिरफ्तार किया था. ये छोटा शकील का रिश्तेदार था. आरोपी का नाम मो. सलीम मो. इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट था. ये मुंबई सेंट्रल के अरब लेन में एमटी अंसारी मार्ग पर मीर अपार्टमेंट में रहता था. आरोपी D कंपनी से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त रहता था.
ये भी पढ़ें-क्या झारखंड में होने वाला है कोई बड़ा खेल?