Thursday - 1 August 2024 - 12:39 PM

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, जानें कौन किया टॉप

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. यूपीएससी 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. जबकि अनिमेष प्रधान ने दूसरी और दोनुरु अनन्या रेड्‌डी ने तीसरी रैंक हासिल की है. जबकि पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी पांचवें पायदान पर रहे हैं. सृष्टि डबास ने छठवीं, अनमोल राठौड़ ने सातवीं, आशीष कुमार ने आठवीं, नौशीन ने नौवीं और एश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक हासिल की है. इसे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.

आईएएस, आईएएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. इसमें 347 जनरल कैटेगरी के हैं. जबकि 115 इडब्लूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है.

 टॉपर्स की लिस्ट 

रैंक टॉपर का नाम रोल नंबर
1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2 6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 दोनुरु अनन्या रेड्डी
4 1903299 पी के सिद्धार्थरामकुमार
5 6312407 रुहानी
6 0501579 सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9 6016094 नौशीन
10 2637654 एश्वर्यम प्रजापति

ऐसे चेक करें रिजल्ट

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.होम पेज पर ही सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा. उस पर क्लिप करें। इसके बाद नई स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. उसी पीडीएफ में आपको अपना नाम और रोल नंबर चेक करना है. भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com