स्पेशल डेस्क
मुंबई इंडियंस ने बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को मात्र एक रन से धूल चटाकर चौैथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुम्बई ने खिताबी जंग में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन का मामूली स्कोर बनाया था। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जोरदार संघर्ष किया लेकिन लसित मलिंगा के आखिरी ओवर में मैच की पूरी बाजी पलट कर रख दी और चेन्नई लक्ष्य से केवल एक रन दूर रह गई। हालांकि आखिरी ओवर से पूर्व मलिंगा की चेन्नर्ई के बल्लेबाजों ने जमकर खबर ली थी लेकिन आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सात रन देकर दो खिलाडिय़ों को पावेलियन की राह दिखायी।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन ने 80 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पूर्व दीपक ठाकुर, दीपक चहर और इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी के बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 149/8रन के स्कोर पर रोक दिया था।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला तब गलत साबित हुआ जब उसके चोटी के दो बल्लेबाज 45 रन के स्कोर पर गवा दिये।
दूसरे ओपनर बल्लेबाज डि कॉक ने पांचवा ओवर की शार्दूल ठाकुर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया था लेकिन इसके बाद अगली गेंद पर पर शार्दूल ठाकुर ने उन्हें पावेलियन की राह दिखा डाली। इस समय चेन्नई का स्कारे 45 रन था।
क्विंटन डि कॉक को 29 रन का योगदान दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आज कुछ खास नहीं कर सके और केवल 15 रन के योग पर दीपक चहर का शिकार हुए। निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आये हार्दिक पांडेया भी कुछ खास नहीं कर सके। पोलार्ड ने अच्छे हाथ दिखाते हुए तेजी से 25 गेंद पर 41 रन जड़ दिये। चेन्नई की तरफ से दीपक चहर ने तीन और दीपक ठाकुर और इमरान ताहिर ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।