न्यूज डेस्क
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को कुंभ जैसा भव्य बनाने का प्लान बनाया है। कांवड़ यात्रा को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यात्रा में पहले की तरह डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, लेकिन डीजे पर फिल्मी गानों के बजाए भजन बजाने होंगे। इसके साथ ही प्रतिबंध श्रेणी का कोई भी जानवर कावंड यात्रा के दौरान नहीं काटा जा सकेगा।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर या जिस जगह कांवड़ यात्री ठहरते हैं, वहां शराब के ठेके और अवैध बूचड़खाने नहीं चलने चाहिए। इस साल बकरीद और कांवड़ यात्रा की अंतिम सोमवारी एक ही दिन 12 अगस्त को है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उस दिन पशुओं के अवैध वध की इजाजत नहीं होगी।
माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश
सीएम योगी ने कहा कि कावंड यात्रा के दौरान कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं। इनकी मंशा को बिल्कुल भी कामयाब नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे है उन्हे चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवार्ई की जाएगी। इसके अलावा जो लोग अराजकता फ़ैलाने वालों को सरक्षण देते हैं उन तक पहुंच कर जड़ से समस्या का समाधान करेंगे।
बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था
योगी ने कावंड यात्रा की व्यवस्था के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी प्रमुख शिवालयों की साफ सफाई के साथ जरुरत के अनुसार वहां बिजली पानी सुरक्षा का कड़े इंतजाम करें। साथ ही कावंड यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित कर लें। इसके लिए जरुरत पड़े तो स्थानीय स्तर पर स्वयं सेवी संगठनों की भी मदद लें। आप लोगों को जितना जोड़ेंगे सफलता की सम्भावना उतना ही अच्छी होगी।
परेशानियों को चिन्हित करे अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से उन परेशानियों को चिन्हित करने को कहा जो कांवड़ यात्रा के दौरान आड़े आ सकती हैं। कांवड़ यात्री बिना किसी परेशानी अपनी सुखद यात्रा पूरी कर सकें इसके लिए हरेक जोन, जिला और मंडल स्तर पर विभागीय बैठकें करने और आपस में तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया है।
ये समान न ले जाएं
यात्रा के दौरान स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखा जाना है। मुख्यमंत्री ने अपने निर्देशों में स्पष्ट कर दिया है कि थरमोकोल और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे। यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
कुंभ महोत्सव की तर्ज पर कांवड़ यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में अभी हाल में बीते कुंभ महोत्सव की तर्ज पर ही कांवड़ यात्रा की तैयारी की जाए। सभी अधिकारियों को उनके इलाके में शिव मंदिरों की पहचान करने और वहां पेयजल, स्वच्छता, बिजली और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।