Tuesday - 29 October 2024 - 12:05 PM

लखनऊ की फर्रुख जाफर को मिला Filmfare Awards

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। हालांकि कोरोना की वजह से बॉलीवुड काफी मुश्किलों में रहा है।

66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन शनिवार की शाम को मुम्बई में किया गया है। इरफान खान और तपसी पन्नू को सर्वश्रेष्ठ एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

बता दें कि पिछले साल 29 अप्रैल को कैंसर की लंबी बीमारी के बाद इरफान का निधन हो गया था। इरफान को अंग्रेजी मीडियम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला है जबकि तापसी पन्नू को थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस घोषित किया गया है। इसके आलावा थप्पड़ को बेस्ट कहानी और एडिटिंग का अवॉर्ड भी जीता।

वहीं, अमिताभ बच्चन को  गुलाबो-सिताबो में अपने शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया । लखनऊ की फर्रुख जाफर को फ़िल्म गुलाबो सिताबो के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों से दूर रही लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में रिलीज की गई। कोरोना और लॉकडाउन के बावजूद कई कलाकारों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों का मनोरंजन जरूर किया है।

  • बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- अमिताभ बच्चन (गुलाबो सीताबो)
  • बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंग रोल (फिमेल) तापसी पन्नू – थप्पड़ बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- तिलोत्तमा शोम – सर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल ) सैफ अली खान तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिमेल- फारूख जाफर – गुलाबो सीताबो
  • बेस्ट फिल्म- अनुभव सुशीला सिन्हा और मृनमयी लगू वेकुल- फिल्म थप्पड़
  • बेस्ट स्टोरी- रोहना गेरा (सर)
  • बेस्ट एडिटिंग- जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सीताबो)
  • बेस्ट लिरिक्स- गुलजार (फिल्म- छपाक)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी: फराह खान (फिल्म दिल बेचारा)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: वीरा कपूर ईई (फिल्म गुलाबो सिताबो)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन: कामोद खाराड़े (फिल्म थप्पड़)
  • बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: मानसी ध्रुव मेहता (फिल्म गुलाबो सिताबो)
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: मंगेश उर्मिला धाकड़े (फिल्म थप्पड़)
  • बेस्ट फिल्म (फिक्शन): अर्जुन
  • बेस्ट फिल्म ( नॉन फिक्शन): बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी
  • बेस्ट एक्ट्रेस (पीपुल चॉइस फॉर फॉर शॉर्ट फिल्म): पूर्ति सावरडेकर
  • बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म): अरनव
  • बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफी: अविक मुखोपाध्याय (फिल्म गुलाबो सिताबो)
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- राघव चैतन्य- इक टुकड़ा धूप (थप्पड़)
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- असीस कौर- मलंग (मलंग)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- राजेश कृष्णन (लूटकेस)
  • बेस्ट डेब्यू फीमेल- अलाया एफ (जवानी जानेमन)
  • बेस्ट म्यूजिक- प्रीतम- लूडो
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com