न्यूज़ डेस्क
स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघरों में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हुई हैं। इस दिन रिलीज़ हो रही दोनों फ़िल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होने वाली है। इस दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस आ रही है। दिल्ली स्थित जामिया नगर के विवादित एनकाउंटर पर बेस्ड बाटला हाउस में जॉन अब्राहम पुलिस अफसर की भूमिका में हैं।
इस फिल्म में जॉन के अपोजिट मृणाल ठाकुर हैं। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम की लोग खूब सराहना कर रहे है। साथ ही फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
#BatlaHouseReview: #BatlaHouse is a perfect Hindi-language action thriller film directed by Nikkhil Advani. Inspired by the Batla House encounter case that took place in 2008, the film in lead role of a police officer named Sanjeev Kumar Yadav
Rating: ⭐⭐⭐⭐⭐ 5/5 Star pic.twitter.com/Nb2zLN3Cne— Kishan Kishor (@kishankishorr) August 15, 2019
दर्शक ने जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं। मूवी के कहानी और किरदारों की अदाकारी को लोग काफी पसंद कर रहे है। दर्शक बाटला हाउस को परफेक्ट एक्शन थ्रिलर, परफेक्ट एंटेरटेनर फिल्म का टैग दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बाटला हाउस अनोखी मजेदार फिल्म है। ये जॉन अब्राहम के करियर की बेस्ट फिल्म है।
OneWordReview for @BatlaHouseFilm#SmashHit
MY RATING-🌟🌟🌟🌟🌟 #Batlahouse is a unique interesting movie, One of the best film of john’s carrier. Don’t miss this movie please and book your tickets for #BatlaHouse
One more hit film for @TheJohnAbraham pic.twitter.com/1IGHlOUeny— THE_HUNK_{JAFCIAN} (@Rahul_Yadav_007) August 14, 2019
वहीं जॉन के एक फैन ने तो बाटला हाउस देखने के बाद उनके लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग कर दी। एक शख्स ने लिखा- जॉन ने एनकाउंटर बेस्ड मूवी में जबरदस्त काम किया है। मृणाल ठाकुर ने शानदार एक्टिंग की है। निखिल आडवाणी का नैरेशन बेहतरीन है।
बता दें, बाटला हाउस अक्षय कुमार की मिशन मंगल को फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन में जबरदस्त टक्कर दे सकती है। सुपर सिनेमा के अनुसार, बाटला हाउस पहले दिन 18-20 करोड़ कमा सकती है। दोनों फिल्मों के पॉजिटिव रिव्यू मूवी के बिज़नस को बढ़ाने में खासा मदद करेंगे। वैसे दोनों ही फिल्में सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। बाटला हाउस का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है।