जुबिली न्यूज डेस्क
फ़िल्म अभिनेता मनोज कुमार की अंतिम यात्रा थोड़ी देर में मुंबई के उनके घर से निकाली जाएगी. उनका अंतिम संस्कार जुहू के श्मशान में किया जाएगा.
फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया है कि उनका पार्थिव शरीर मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल से घर लाने के एक घंटे बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया था. उन्होंने 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें-IPL 2025 : LSG ने MI को 12 रनों से हराया, आवेश खान बने जीत के हीरो
मनोज कुमार को हिंदी फ़िल्म जगत में उनकी देशभक्ति फ़िल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी यादगार फ़िल्मों में क्रांति, उपकार, शहीद, ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘रोटी कपड़ा और मकान’ शामिल है.