जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. ब्लैक फ्राइडे जैसी शानदार फिल्म करने वाले बालीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आसिफ बसरा पांच साल से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में अपनी विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे.
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि आसिफ बसरा ब्रिटेन की एक महिला मित्र के साथ पांच साल से लिव इन में थे. गुरूवार की दोपहर वह अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे. वापस आने के बाद उन्होंने कुत्ते की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
यह भी पढ़ें : फिर लौट रही हैं रानू मंडल
यह भी पढ़ें : बेटे बाबिल ने पिता इरफ़ान के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ें : शाहिद कपूर का नया लुक देखा क्या..
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
पुलिस ने अभिनेता का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में आसिफ बसरा के डिप्रेशन में होने की बात सामने आयी है. आसिफ इन दिनों टीवी पर ज्यादा काम कर रहे थे. उन्होंने बालीवुड के अलावा हालीवुड की फिल्मों में भी काम किया. इमरान हाशमी की फिल्म वन्स अपान ए टाइम में उन्होंने इमरान के पिता का किरदार निभाया था.