Friday - 25 April 2025 - 4:49 AM

83 में कैसा है दीपिका पादुकोण का लुक?

न्यूज़ डेस्क

फिल्म 83 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का लुक जारी हो चुका है। इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखाई देंगी। बता दें कि इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं और फिल्म में उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है।

रोमी भाटिया के इस लुक को खुद दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में शॉर्ट हेयर, हाईनेक टॉप में रणवीर सिंह का हाथ थामे हुए दिख रही हैं। दीपिका का ये लुक अब तक की आई उनकी हर फिल्म के लुक से एकदम अलग है।

https://www.instagram.com/p/B8u7p-ajVLO/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में दीपिका ने बताया कि खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने मेरी मां में बेहद करीब से देखा है कि कैसे एक पति के पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं की सफलता में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है।

उन्होंने कहा कि मेरे लिए कई मायनों में 83 हर उस महिला को समर्पित फिल्म है जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है।

वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस फोटो ने फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. मूवी के सभी कलाकारों के लुक रिवील किए जा चुके हैं। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ साथ दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। बतौर प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण की दूसरी मूवी है।

इस फिल्म के ट्रेलर का कपिल देव और रणवीर सिंह के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जाहिर है कि ये फिल्म भारत के पहली बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी है। मूवी में दीपिका पादुकोण का रोल बहुत कम है, लेकिन दमदार है। यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में आएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com