जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी उत्साहित हैं. देश के इस सबसे लम्बे एक्सप्रेस वे पर 14 और 15 नवम्बर को लड़ाकू विमान राफेल को उतारा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना अपने दमखम का प्रदर्शन करेगी.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर जिले के कूरेभार गाँव के पास 3.2 किलोमीटर का रनवे बनाया गया है. इस रनवे पर भारतीय वायुसेना के 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे. 16 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सुखोई-30 MKI, सी-130 J सुपर harculis जैसे विमान लैंड करेंगे और फिर उड़न भरेंगे. इस दौरान कई सुखोई और राफेल विमान रनवे पर लैंड करने के फ़ौरन बाद उड़ जायेंगे. वायुसेना के अधिकारी कार्यक्रम से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण कर चुके हैं.
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 354 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेस वे को बलिया तक बढ़ाये जाने के आदेश दे दिए गए हैं. इस एक्सप्रेस वे पर होने वाले एयरशो के मद्देनज़र यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस एयरशो के बाद प्रधानमंत्री इस एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर देंगे.
यह भी पढ़ें : महंत आनंद गिरी की आवाज़ का सैम्पल लेगी सीबीआई
यह भी पढ़ें : अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली