न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के तिलक नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक हेड कॉन्स्टेबल ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
पश्चिमी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान रवीन्द्र मीणा (40) के रूप में हुई। पुलिस सूत्रों की मानें तो घरेलू कलह के कारण हेड कॉन्स्टेबल ने यह कदम उठाया। हरि नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार खुदकुशी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल रवीन्द्र परिवार के साथ तिलक नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में रहते थे। रवीन्द्र दक्षिण जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत थे।
शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे रवीन्द्र अपने घर में मौजूद थे। पुलिस सूत्रों की माने तो वह शराब का सेवन कर रहे थे। इसी बीच परिवार वालों ने रवीन्द्र के दरवाजे को खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर खिड़की से देखा तो रवीन्द्र पंखे में फंदा लगाकर लटके हुए थे।
मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने आनन-फानन में रवीन्द्र को नीचे उतारा और उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी से चल रहा था झगड़ा
पुलिस सूत्रों के अनुसार रवीन्द्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। वह काफी समय से झगड़े को लेकर परेशान चल रहे थे। बीती शाम भी घटना से पहले रवीन्द्र का पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद रवीन्द्र अपने कमरे में आ गये और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिसकर्मियों की खुदकुशी का मामला
- 04 फरवरी 2019: दयालपुर इलाके में पीसीआर में तैनात गनमैन सुरेश (30) ने खुद को गोली मारकर दी जान, कुछ दिन पहले पिता की मौत से था आहत।
- 04 अप्रैल 2019: जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर एएसआई अजय कुमार ने दी जान, जांच में डिप्रेशन का इलाज होने की बात आई सामने।
- 16 जून 2019: कंझावला में पीसीआर में तैनात सिपाही कुलबीर सिंह(34) ने की खुदकुशी, पंद्रह दिन से मानसिक रूप से था परेशान।
- 09 अगस्त 2019: छावला थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी ललिता ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में कैंसर से पीडि़त होने की बात आई सामने।
- 28 नवंबर 2018: पुलिस मुख्यालय की दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर एसीपी प्रेम बल्लभ ने दी जान, जांच में तीन पुलिसकर्मियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।