न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में रह रहे पति- पत्नी के बीच रात को झगड़ा हुआ। सुबह पति की मौत हो गई। सास- ससुर ने बहू पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, मृतक की पहचान जावेद के रूप में हुई है। जावेद का शनिवार रात पत्नी सलमा से झगड़ा हुआ था। रविवार सुबह जावेद की मौत होने की सूचना मिली। जावेद के पिता और मां ने बहू सलमा पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ होगी। उन्होंने बताया कि सलमा दिल्ली महिला आयोग से जुड़ी हुई है और महिला पंचायत की सदस्य है।
पुलिस के मुताबिक वेल्डिंग की दुकान करने वाला जावेद अपनी पत्नी सलमा और तीन बच्चों के साथ माता- पिता से अलग नरेला इलाके में रहता था। जावेद के सीने में चोट का निशान मिला है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जावेद के माता- पिता ने कहा है कि उनके बेटे को शराब पीने की लत थी। उसके घर शराब पीकर पहुंचने पर सलमा उसे खाना नहीं देती थी और मारपीट करती थी। उसी ने उनके बेटे की जान ली है।