जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थिति केडी मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई. ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल एक शख्स की मौत के बाद डॉक्टरों को पीट दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीणों और डॉक्टरों के बीच विवाद शुरू होता है और गुस्साए ग्रामीण डॉक्टरों की पिटाई कर देते हैं.
बताया जाता है कि गुरुवार की रात गांव अकबरपुर में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिसमें एक कैंटर ने कार सवाल युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद आनन-फ़ानन में आसपास के लोग उन्हें के डी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उनकी हालत बेहद खराब होने लगी थी .
जानें पूरा मामला
घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए परिजन लगातार डॉक्टर को जल्दी बुलाने की मांग कर रहे थे लेकिन, डॉक्टर के समय पर ना आने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वो उग्र हो गए. इस बीच जब डॉक्टर मौके पर पहुंचे तो उनका डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ के सात विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई.
ग्रामीणों का आरोप है कि मेडिकल स्टाफ़ के लोग वहां बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने पहले मारपीट शुरू कर दी. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों का आरोप है कि मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. जिसके बाद दोनों तरफ़ से वाद-विवाद बढ़ा.
ये भी पढ़ें-यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश, जानें क्यों
इस मारपीट में दो डॉक्टर समेत कई मेडिकल स्टाफ के लोग भी घायल हो गए हैं. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.