Thursday - 31 October 2024 - 8:06 AM

वाराणसी में BJP पार्षद और महिला के बीच मारपीट, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज डेस्क 

बनारस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बिंदु माधव वॉर्ड की बीजेपी पार्षद कनकलता मिश्रा पर अर्चना नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति नलिन नयन मिश्र जमीन पर कब्‍जा कर सीवर लाइन बिछवाना चाहते हैं। यह जमीन एक एनआरआई कपल की है। महिला ने इस जमीन का केयरटेकर होने का दावा किया है। आरोप है कि विरोध करने पर बीजेपी पार्षद ने उनके साथ मारपीट की।

दूसरी ओर, बीजेपी पार्षद का आरोप है कि पहले अर्चना ने उन पर हाथ छोड़ा था। षडयंत्र के तहत मारपीट का वीडियो बनाया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मारपीट के दौरान पार्षद कनकलता मिश्रा जमीन पर गिर जाती हैं। वह सामने वाली महिला पर लगातार थप्‍पड़ बरसाती दिखती हैं और महिला अपने बचाव में पीछे हट रही है।

पहले महिला ने मुझ पर हाथ उठाया

बीजेपी पार्षद का आरोप है कि पहले अर्चना ने उसके ऊपर हाथ उठाया था पर उसकी बहन ने वीडियो के इस हिस्‍से को नहीं वायरल किया। जब उन्‍होंने जवाब में थप्‍पड़ मारा तो उसने वीडियो बना लिया। गौरतलब है कि ब्रह्माचारिणी मंदिर के पास कई दिनों से सीवर की समस्‍या है। दुर्गा घाट के पास शाही नाला है जो अक्‍सर जाम रहता है। नगर आयुक्‍त इसका निरीक्षण करने गए थे। उनके वापस लौटने के बाद बीजेपी पार्षद कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में जुट गईं। इसी दौरान महिला के साथ उनकी मारपीट हो गई। जिसके बाद से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com