- करियर इलेवन की जीत में चमके डा.अभिषेक
लखनऊ. : मैन ऑफ़ द मैच राहुल जयसवाल (62) के अर्द्धशतक से एफसीआई अवेंजर्स ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में पीएनबी को 11 रन से हराया. वही करियर इलेवन ने एसआरएम को 28 रन से मात दी.
जीसीआरजी ग्राउंड पर एफसीआई अवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाये. राहुल जयसवाल ने 44 गेंदों पर 9 चौके से 62 रन की पारी खेली. उनके अलावा नितिन प्रताप सिंह (36), सुधीर (15) व राम कुमार (13) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.]
पीएनबी से गौरव सिंह, सचिन व आशीष त्रिपाठी को 3-3 विकेट मिले. जवाब में पीएनबी की टीम निर्धारित ओवर में 159 रन ही बना सकी और जीत से 11 रन दूर रह गयी. टीम से आशीष पाल सिंह (60) ने अर्द्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. एफसीआई अवेंजर्स से पीके सिंह को दो विकेट मिले.
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में करियर इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच डा.अभिषेक (3 विकेट) की अगुवाई में उपयोगी गेंदबाजी से एसआरएम को 28 रन से हराया. करियर इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 135 रन ही बना सका.
टीम से डा.प्रियेश ने 20, डा.अहसन ने नाबाद 19 जबकि अपूर्व व बृजेश यादव ने 14-14 रन जोड़े. एसआरएम से कुणाल व डा. अतुल वर्मा को 3-3 जबकि विनय झा को दो विकेट मिले. जवाब में एसआरएम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन ही बना सका.
टीम से विक्रम सिंह (30), प्रवीण (नाबाद 20) व डा.आरोहन सिंह (18) ही टिक कर खेल सके. करियर इलेवन से डा.अभिषेक ने 3 विकेट हासिल किये. बृजेश यादव व डा.इकबाल अनवर को दो-दो विकेट मिले.