- एसजीपीजीआई की जीत में चमके अजीत व कमलेश
लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच ध्रुव प्रकाश (5 विकेट) की गेंदबाजी से एसआरएम ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में एचसीएल को 5 विकेट से मात दी. एक अन्य मैच में एसजीपीजीआई ने सेतु निगम को 102 रन से पराजित किया.
जीसीआरजी ग्राउंड पर एचसीएल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 93 रन ही बना सकी.
टीम से प्रोसेनजीत डे ने सबसे ज्यादा 24 रन वनाये. उनके बाद वैभव सिन्हा (17) व राहुल आनंद (15) ही टिक कर खेल सके. एसआरएम से ध्रुव प्रकाश ने 4 ओवर में एक मैडन के साथ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. अतुल जयसवाल को 2 विकेट मिले.
जवाब में एसआरएम ने 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में डा.आरोहन सिंह ने 19, मयंक श्रीवास्तव ने 15, ध्रुव प्रकाश ने 11 व साहिल ने नाबाद 11 रन की पारी खेली. एचसीएल से योगी को दो विकेट मिले.
इसी ग्राउंड पर एक अन्य मैच में एसजीपीजीआई ने कमलेश सिंह (54) के अर्द्धशतक व अजीत कुमार वर्मा (4 विकेट) की गेंदबाजी से सेतु निगम को 102 रन के बड़े अंतर से हराया.
एसजीपीजीआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाये. कमलेश सिंह (54 रन, 42 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) के अर्द्धशतक के अलावा अनुपम त्रिवेदी ने नाबाद 44 व डा.रफत शमीम ने 33 रन का योगदान किया. जवाब में सेतु निगम की टीम 13.2 ओवर में 75 रन पर ही ढेर हो गयी.
रोहन (11) व जयदेव (नाबाद 34) की सलामी जोड़ी के अलावा अन्य बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. एसजीपीजीआई से मैन ऑफ़ द मैच अजीत कुमार वर्मा ने 3.2 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. गौरव अवस्थी को दो विकेट मिले.