जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कतर में चल रहा फीफा विश्व कप फुटबॉल अब बेहद रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले खत्म हो गए है और सेमीफाइनल की जंग शुरू होने वाली है।
दुनिया की टॉप 4 टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए जोरदार मुकाबला करने को तैयार है। फ्रांस की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
दूसरी ओर स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्कर कर लिया है। वहीं मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पुर्तगाल का सपना तोड़ते हुए सेमीफाइनल एंट्री कर ली है। सेमीफाइनल के मुकाबले 14 दिसंबर से खेले जाएंगे।
क्रोएशिया की टीम ने सबसे पहले अंतिम 4 का टिकट कटाया था। इस टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार ब्राजील को हराकर खूब वाहवाही बटोरी।
- 14 दिसंबर क्रोएशिया vs अर्जेंटीना 12:30 AM
- 15 दिसंबर मोरक्को vs फ्रांस 12:30 AM