जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी है। आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में हडक़ंप मच गया है और अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है।
हालांकि मौके पर पहुंची टीम आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पा रही है। इससे पहले बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हाजरा क्लीनिक में आग लगी थी।
इस हादसे में पांच लोगों की जिंदगी दम घुटने से हो गई थी। वहीं इसके आलावा भी सोमवार को धनबाद से आग लगने की खबर सामने आ चुकी है। इसकी चपेट में आने से 19 दुकानें जलकर खाक हो गईं।