जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के पश्चिम टेक्सास में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक डेयरी फार्म में भयंकर विस्फोट से आग लग गई है, जिससे 18 हजार से अधिक गायों की मौत हो गई है. अमेरिका में यह पहली ऐसी घटना है जिसमें इतने ज्यादा मवेशियों की मौत हुई है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका सोमवार को टेक्सास के डिमिट में साउथ फोर्क डेयरी फार्म में हुआ था. आग एक बिल्डिंग के जरिए फार्म में लगी थी. पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया था.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह फार्म एक परिवार का था, जो टेक्सास का सबसे बड़ा दूध उत्पादक था. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को घंटों तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब पता चला कि 18,000 से अधिक गायों की मौत हो गई है.
फायर ब्रिगेड ने बताया कि डेयरी फार्म का कर्मचारी इसमें फंस गया था, जिसे अधिकारियों ने बचा लिया है और अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. काउंटी जज मैंडी गेफेलर ने आशंका जताई कि किसी उपकरण में आई खराबी के कारण विस्फोट हुआ है.
ये भी पढ़ें-ब्रेस्ट देखकर फॉलोअर ने की ऐसी डिमांड मॉडल को छोड़नी पड़ी जॉब…मॉडल ने कहा
2013 से एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट ने इस तरह की घटनाओं पर नज़र रखना शुरू किया था. जिससे पता चला है कि पिछले दशक में इस तरह आग लगने की घटनाओं में लगभग 65 लाख पशु मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश मुर्गे हैं. लेकिन, टेक्सास के फार्म में लगी यह आग मवेशियों से जुड़ी सबसे विनाशकारी आग थी.
ये भी पढ़ें-कोरोना फिर मचाएगा हाहाकार! 24 घंटे में नए केस 11 हजार पार, जानें लखनऊ का हाल
एनिमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट के एक बयान के अनुसार, जानवरों को आग से बचाने के लिए कोई संघीय नियम नहीं हैं और केवल कुछ राज्यों ने अग्नि सुरक्षा कोड अपनाए हैं. टेक्सास इसमें शामिल नहीं है.